Saturday, 11 June 2016

बदलाव से कभी नहीं डरता सफल इनसान

बदलाव से कभी नहीं डरता सफल इनसान 















#सफलता  किसी को भी  अनायास नही मिलती है. गुण,कड़ी  म्हणत , सही समय और भाग्य के सही योग से सफलता मिलती है . अगर कोई  सोचता है कि बिन कुछ किये वह सिर्फ भाग्य के भरोसे सफल हो जायेगा , या हो सकता है , तो उसकी गलत फ्म्ही है. किसी भी और किसी कि भी  सफलता में भाग्य का रोल बहुत छोटा सा है. भाग्य आपना रोल तब निभा सकता है, जब व्यक्ति शेष सभि रोल  को अच्छी तरह से निभा  रहा होता है . अक्सर देखा गया है कि सफल  लोगो में कई आदते समान होति है. इन्हें आप सफलता के गुण और आपने कैरिएर- मंत के रूप में जाने .








  1. सकरात्मक सोच 
बिन सकरात्मक सोच के सफलता नही मिलती है. आपका अच्छा समय चल रहा हो या ख़राब , दोनों हि परिस्थिति में सकरात्मक सोचने कि जरुरत है. किसी ने कहा  है कि जब हमारा  ख़राब समय चल रहा होता है , तब हमारे मन में  मुताबिक चीजे नहीं होति है . उस समय यह सोचना चाहिए कि साडी चीजे ऊपर वाले कि मर्जी से  हो रहा है . और ऊपर वाला कभी किसी का बुरा नहीं चाहता है .
इससे ख़राब समय में भी सकरात्मक सोच को विकसित करे .कितने ख़राब समय आ जाये फिर भी आप आपने अंदर सकरात्मक सोच बिकसित करे .
आप जो भी काम करे , यह सोच कर करे कि उसमे सफल होंगे .  इससे से आप उत्साहित रहेंगे . आपो दुःख; में भी हमेशा खुस नजर आयेंगे .
आप जो भी काम करे :यह सोच कर करे कि उसमे सफल होंगे . इससे आप उत्साहित रहेंगे . अगर आप खुद पर विश्वाश नही करेंगे तो आप सफल नहीं होंगे .
आप आपने आप पे खुद से ज्यादा भरोषा करे.

  1. पहले हि लक्ष्य तय कर लेना 
Image result for सकरात्मक सोच
कुछ  पाने से पहले हि आपको लक्ष्य कि निर्धारित करना होगा .
इसके बाद आपको समय तय करना  करना होगा . इसके बाद आपको  आपना एक समय तय करना होगा , जिसमे आपको आपना लक्ष्य को पा लेना है . समय तय करने से  लक्ष्य आपके लिए एक चुनौती  कि तरह होगी . लक्ष्य हि सफल होने कि प्रेरणा देती है , लक्ष्य हि सफल होने कि प्रेरणा देती है . क्यूंकि उसे पाने के लिए आप म्हणत करते है . 
समय निर्धारित करने से आप बहुत मेहनत करते है .
आप उस में आपना 100 फिसिद देने कि कोशिस करते हो , आप आपना 100 फिशिद देने कि कोशिस करते है .
असफल व्यक्ति सफल होना तो चाहता है , लेकिन लक्ष्य को तय करने से डरता है . क्यूंकि कोशिश करने से पहले  हि  असफल होने का दर उसके मन में बैठ जाता है , जो उसे आगे बढ़ने से रोक देता है .

  1. सकरात्मक सोच से आता है , बड़ा बदलाव हमेशा शिखते रहना  ऑलवेज स्टे Image result for सकरात्मक सोच
काश आप ये जान जाते. सफल व्यक्ति हर दिन शिखता है . वह हर दिन कुछ न कुछ शिखता है .बड़ो ने कहा  है कि शिखने के लिए सिर्फ स्कुल  जाने कि जरूरत नहीं है. बड़ो ने कहा है कि शिखने के लिए सिर्फ स्कूल जाने कि जरूरत नहीं है .मनुष्य आपने काम के दौरान भी सीखते है .
आप आपने काम के प्रति जितने उत्साहित होंगे आप  उतना हि शिखेंगे . शिखने लके लिए मन में उत्साह  और आपना काम पसंद होना जरुरि है .अगर काम पसंद नही होगा तो  आप उसमे आगे बढ़ने कि कोशिस नहीं करेंगे.असफल व्यक्ति यथास्थिति  भाल रखने कि कोशिश करता है. नया चीजे शिखने से डरता है . उसे हमेशा लगता है है कि कुछ नया सिखने पर काम का बोझ  बाद जायेगा . आपनी  टीम में दुश्रो को भी वह नया व्हीजे शिखने से हतोत्त्श्हित  करता है . काम के दौरान  नयी चीजे सिखने के लिए हमेशा आउट ऑफ  बॉक्स सोचने कि जरुरत होति है.

  1. बोलने  कि कला में माहिर Image result for सकरात्मक सोच
सफल; होने के लिए आप में अत्म्बिश्वास बहुत जरुरि है .इसके साथ हि आपको एक इफेक्टिव कम्युनिकेटर [बोलने कि कला ] होना भी जरुरि है .
आपका आत्म्बिश्वास  दुसरो को आपकी तरफ आकर्षित करेगा . आपकी कम्युनिकेशन स्किल  उन्हें आपकी बातो को सुन्ने के लिए मजबूर करेगा .इफेक्टिव क्म्युन्केशन स्किल आपको pepole persen बना देगा . बोलने कि कला में माहिर  व्यक्ति एक बड़े समूह को आपने साथ करने में सक्षम है .


  1. मेहनत से जी न चुराना 
बुजुर्गो ने कहा कि मेहनत  कभी बेकार नहीं जाता है . इसलिए सफल होना है, तो मेहनत से भागने से परहेज करना होगा .जिन पर काम कि धुन सवार  होता है, वह समय कि प्रवाह नहीं करता है .अपनी छोटी छोटी खुशियों कि कुर्वानी देने से भी नहीं डरते है , पीछे नहीं हट्टे है . ऐसे लोगो को पत होता है  कि आज कि म्हणत हि कल उन्हें सुकून देगी . असफल लोग हमेश म्हणत से जी चुराते है . काम कम करते है . और दुश्रो को भी एषा करने के लिए  उन्हें उकसाते है .अगर दुश्रे उन से आगे निकल जाते है, तो उनसे  जलते भी है.

  1. जोखिम उठाने से नहीं डरना Image result for सकरात्मक सोच
  2. आपके दोस्त नहीं चाहते कि आप सफल हो
कहा जाता है  कि सफल लोगो ने सबसे  अच्छे फैश्ले उस समय लिए , जब उन्होंने रिस्क लिया , जब तक आप रिस्क नहीं लेंगे , तब तक आप उसके परिणाम से परिचित नहीं होंगे . तैराकी के वर्ल्ड चैंपियन  है  आस्ट्रेलिया  के फेल्प्स . अगर वह डूबने कि दर से तैरना हि न शिखते , तो आज वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनते .  आगरा आप असफल  होते है, फिर भी भी आप कुछ शिखते है .आपने अगले प्रयाश  में आप उन गलतियों को नहीं करेंगे .एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि आदमी आपनी गलतिय से हमेशा शिखता है . इसलिए जोखिम उठाने से कभी नहीं डरना चाहिए ,क्यूंकि डर के आगे जीत है .

  1. बात कम , काम ज्यादा पागलपन [madness]
अगर आप आपना लक्ष्य  तय कर लेते है. कागज पर स्टेImage result for सकरात्मक सोचप -बाई-स्टेप उस तक कैसे पहुचना है ,का खाका भी खीच लेते है, तब क्या होगा ? आपका लक्ष्य आप से दूर होता चला जायेगा . एक बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए  कि लक्ष्य को पाने कि बात करना बहुत आसान होता है , लेकिन उसे पाने के लिए व्यवस्थित  रूप से आगे बढ़ना बहुत कठिन होता है. इसलिए सही मायेने सफल होने के लिए  बात करने से ज्यादा काम करने कि जरुरत  होति है.

  1. हर कदम का विश्लेषण Image result for सकरात्मक सोच
सफल व्यक्ति कोई भी फैश्ला लेने से पहले दोनों पहलुओ को परखते है . अगर आपको सफल होना है , तो आपको आपना हर कदम उठाने से पहले उसके हर पहलु के बारे में बिचार करना होगा .अगर आप आपने हर कदम  उठाने से पहले उसके हर पहलु को बारे में बिचार करे  , या करना होगा .अगर आप आपने हर कदम से पहले विश्लेषण  करेंगे, तो गलती कि गुंजाईश कम रहेंगी . इस तरह क एलोगो कि सफलता का प्रतिशत बहुत  ज्यादा होता hai . इसलिए  जरुरि है  कि अपने हर कदम कि आप खुद समीक्षा करे और उसके मुताबिक सुधaर भी करे.

also read :

No comments:

Post a Comment

Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability

  Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability Known for its mid-range smartphones, Vivo has leveled up from i...