WHAT IS LOVE? _____________________________प्यार क्या है?
WHAT IS LOVE? _____________________________प्यार क्या है?
WHAT IS LOVE? _____________________________प्यार क्या है?
WHAT IS LOVE? _____________________________प्यार क्या है?
WHAT IS LOVE? _____________________________प्यार क्या है?
WHAT IS LOVE? _____________________________प्यार क्या है?
WHAT IS LOVE? _____________________________प्यार क्या है?
दोस्तों , आज हम लव क्या है , इस toppic पर बात कर रहे है., कि ये प्यार क्या है .
what is love? प्यार क्या है.
फ्रेंड्स , जबी हमें किसी से प्यार होने लग , जाए तब.\प्यार में एक गजब का खुशनुमा अहसास होता है.
love, प्यार एक गहरा और खुशनुमा अहसास है | जब किसी से प्यार होने लगता है तो रिश्ते कि शुरुआत में हम अक्सार सिर्फ सकरात्मक चीजे हि देखते है, या दिखाई देने लग जाती है. और सातवे आसमान में आपने आपको महसूस करते है ! ये अहसास इतना गहरा होता है कि , यदि हमें उस व्यक्ति से बदले में उतना हि प्यार मिले न तो , काफी दुःख पहुचता है !
हमेशा हमारे साथ एषा होता हैं कि , वक्त के साथ प्यार कि शुरुआत होने वाला एहसास बदलने लगता है.!
ये एहसास पहले से और गहरा होने लगता है. THATS MINE,
और अब ये एहसास पहले से गहरा , और मजबूत होने लगता है_ आप अब उनसे प्यार करने लगे है.
दोस्त, मै आपको बता दू कि प्यार अलग अलग चरणों में विकसित होता है .
- शारीरिक अकर्सन का दीवानापन ,
- स्वप्रलोक
- मजबूत लगाओ
- सेक्स कि इच्छा
- अब फिर दौर आता है गहरे प्यार का जो उम्र भर रहता है.
इस उम्र भर कि प्यार में साड़ी ख़ुशी मिलती है.
how to delete the useless photo in your whatsaap automatically.
क्या आपको भी प्यार है?
WHAT IS LOVE ? PYAAR KYA HOTA HAI. AUR KYU HOTA HAI.
फ्रेंड्स , क्या आपको भी प्यार है , जब आप किसी इनसान से प्यार करते है तो , आप उस इनसान के बारे में हर समय सोचते रहते है.
आप हर समय में उसी को example में लेते है. आप हर एंगल से आप उसे अच्छा मानते है.
आप उनके प्यार में इतना पागल हो जाते है कि , आपको उसी कि हर चीज पसंद आने लगती है.
उनकी कि हुई हर बात आपको अच्छा लगता है. एषा लगता है कि उन बातो में भी कही आपका प्यार छुपा है.
एषा फीलिंग आती है.
प्यार का अहसास आपको आसमान जैस महसूस करता है.
जैसे कि आपको खुली हुई डी उनिय में ऐस करने का प्रेरणा मिल जाता है.
ये प्यार आपको साथ हि नर्वश भी करता है. या कर सकता है.
आप जिस से प्यार करते है , उसे देख कर आपको एक अजीव सी कशिस महसूस होति है.
आप उसे देखते है , कि आपकी मुस्कराहट रुकने कि नाम नहीं लेती है.
जब आप उनसे मिलते है तो आपको समझ नहीं आता कि आप उनसे क्या बात करे . अप सबसे ज्यादा बोलने कि कोशिस करते है. उनका दिल जितने के लिए ! आप साडी कोशिस करते है , उनकी दिल जितने के लिए.
ताकि आप उसकी नजर में कैसे भी अच्छा हो सके.
यदि ये साड़ी बात आपको जनि पहचानी सी लगती है तो संभवतः आपको प्यार हुआ है.
प्यार को लेकर बहुत , मानव मस्तिक पर असर के बारे में काफी रिसर्च हुई है .
स्सिंटिस्ट ने पाया कि जब व्यक्ति प्यार में होता है , , उसके शारीर में एक खास हारमोन का प्रवाह बढ़ जाता है !
इही में से एक है , ओक्सिटोरिन,
जिसे आम लैंग्वेज में '''''' लव हार्मोन कहते है.
No comments:
Post a Comment