Friday, 27 May 2016

MAKE EVERY DAY AN INDIVIDUAL IS AFFECTED. हर दिन किसी एक व्यक्ति को प्रभावित कीजिये

MAKE EVERY DAY  AN INDIVIDUAL IS AFFECTED. हर दिन  किसी एक व्यक्ति को प्रभावित  कीजिये 

Image result for top 10 beautiful women in the world 2013

  • एक दिन -- एक व्यक्ति :: इस सूत्र  को ध्यान में रख कर  काम करिए . आपने सच्चे FANS बनाइये . और जो FANS सच्चे है उनकी उम्मीद पर खरा उतरिये. . उन्हें  नाराज मत कीजिये.
 यदि आप एक दिन में सिर्फ एक व्यक्ति को भी आपना कोई प्रोडक्ट  , जैसे किताब  या ब्लॉग  या POEM स्टोरी  या ब्लॉग पोस्ट या कोई आईडिया पसंद करवा सके या उसे आपकी  पोस्ट शेएर करवा सके तो साल के अंत में आपके पास ऐसे ३६५ फोल्लोव्र्स  होंगे 
  जो आपको और आपके काम को सपोर्ट करते हो.


आपको लग रहा है कि पर्तिदिन केवल एक व्यक्ति को प्रभावित करने पर होनेवाला ग्रोथ बहुत कम होनी चाहिए .
लेकिन आप पर्तिदिन केवल एक व्यक्ति को हि  आपना टारगेट मान कर  उसे प्रभावित करने के लिए , मूल्यपरक पोस्ट लिखेंगे तो साल के अंत में आपके पास शयेद 365 से भी अधिक  सपोर्ट्स मिलते है .

आपके 365 सच्चे fans है. आपकी  बातो को ईमानदारी से फैलायेंगे . ओ आपकी किताब का रिव्यु लिखेंगे ---- न लिख सके तो लोगो को बताएँगे कि उन्हें वह किताब अछि लगी[ वे आपकी फैन जो ठहरे ] आप चाहे फोटोग्राफ़र हो या कबी हो या ब्लॉगर, वे आपके प्रोडक्ट[ फिगेर, फोटो, कबिता, पोस्ट] का बिन किसी मेहनताने या रिवार्ड  के निः स्वार्थ  प्रचार - प्रस्सर करेने. वे आपने परिवार , मंत्रिमंडलो, और सोशल सर्किल में आपने प्रोडक्ट के बारे में बताएँगे. उनके दोस्त भी आपके सच्चे fans  बन सकते है .

फिर उनके दोस्त .  
लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति को  प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए भी बहुत काम  करना पड़ता हैं ,  बल्कि जितनी जरुरत एक लाख लोगो को प्रभावित करने के लिए  चाहिए उतनी हि म्हणत , सिर्फ एक व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए करनी पड़ेगी.
जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय है . ve ise asani se samjh sakte hai.

kai saal pahle maine वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किये. , और मुझे उस में कठिनाई आ रही थी .
जिसके समाधान के लिए मैंने  वर्डप्रेस स्टाफ  को एक  messege लिखा 
, मुझे उधर से भी एक मेल मिली और
 ओमेल  मैट मुलेन  कि मेल मिली  जिसमे मेरी समस्या का समाधान के  लिए असवासन दिया गया .
मेट ने  हि वर्डप्रेस को बनाया ,
यह बात मै उन दिनों नहीं जनता था . बहुत दिनों बाद मुझे उनकी हस्ती और सोहरत का पत चला . उस दिन मुझे मेट ने आपना सबसे बार फैन बना लिया .
 अगर आप एक दिन में एक व्यक्ति को फैन  बनाने के बजय , अगर आप एक हि क्लिक में आपने लाखो  सैकरो को आपना मुरीद बनाने कि कोशिस करेंगे तो क्या होगा ?  आपका messege सही व्यक्तियों तक पहुचना बंद हो जायेगा . आप लोगो से पर्सनली कंटेंट करना बंद कर देंगे . आप ऑटो रेप्प्ली सर्विस का इस्तेमाल करने लगेंगे.
आप आपने सच्चे fans बनाना बंद कर देंगे. दुसरो कि देखा देखि आप लिखे करने वाले कि भीर जूता लेंगे.
 आपके लिखे करने वाले कि संख्या हजारो में दिखेगा , बुत उस में से कोई आपका सच्चा fans नहीं होगा .

www.hindizen.com

No comments:

Post a Comment

Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability

  Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability Known for its mid-range smartphones, Vivo has leveled up from i...