ये मत सोचो कि…
Motivational Poem in Hindi
प्रेरणादायक हिंदी कविता
Friends, मैं आम तौर पे poems नहीं पब्लिश करता…लेकिन मुझे ये कविता इनती inspiring लगी की मैंने सोचा ये आपके साथ ज़रूर share की जानी चाहिए। इस कविता को सिर्फ पढ़िए नहीं बल्कि इसमें कही गयी बातों को थोड़ा सोचिये।
“सोचना” आसान है पर सही चीज “सोचना” कठिन है। And, I am sure, इस पोएम को पढ़ कर आपको सही दिशा में सोचने में ज़रूर कुछ मदद मिलेगी।
ये मत सोचो कि…
ये मत सोचो कि तुम्हारे पास क्या नहीं है;
बल्कि, उसे सराहो जो तुम्हारे पास है और जो हो सकता है।
—
ये सोच कर दुखी मत हो कि तुम क्या नहीं हो;
बल्कि, ये सोच कर खुश हो कि तुम क्या हो और क्या बन सकते हो।
—
ये मत सोचो कि लोग तुम्हारे बारे में क्या कहते हैं;
बल्कि, ये सोचो कि तुम खुद अपने बारे में क्या सोचते हो और क्या सोच सकते हो।
—
ये मत सोचो कि कितना समय बीत गया;
बल्कि, ये सोचो कि कितना समय बाकी है और कितना मिल सकता है।
—
ये मत सोचो कि तुम फेल हो गए;
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सीखा और तुम क्या कर सकते हो।
—
ये मत सोचो कि तुमने क्या गलतियाँ कीं;
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सही किया और क्या सही कर सकते हो।
—
ये मत सोचो कि आज कितनी तकलीफ उठानी पड़ रही है;
बल्कि ये सोचो कि कल कितना शानदार होगा और हो सकता है।
—
ये मत सोचो कि क्या हो सकता था;
बल्कि, ये सोचो कि क्या है और क्या हो सकता है।
—
ये मत सोचो कि कप कितना खाली है;
बल्कि, ये सोचो कि कप कितना भरा है और कितना भरा जा सकता है।
—
ये मत सोचो कि तुमने क्या खोया;
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या पाया और क्या पा सकते हो।
——-
कुछ और कविताएँ:
दोस्तों, आपको ये कविता ( Motivational Poem in Hindi )कैसी लगी? कृपया कमेंट्स के माध्यम से अपनी thoughts share करें
www.achhikhabar.com
No comments:
Post a Comment