2018 तक बदल जाएँगी 'इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स ' कि दुनिया Things will change the world of the internet tablet 2018
तकनीक से बदलाव
//////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
दुनिया में smartphone कि संख्या तेजी से बाद रही है और उतनी हि तेजी से बढ़ रही है उसके जरिये इन्टरनेट इस्तेमाल करनेवाले कि संख्या . हाल हि में जारी इरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार , वर्ष 2021 तक दुनिया के आवादी के मुकाबले mobaileसब्सक्रिप्शन कि संख्या ज्यादा हो जाएँगी. जो इसकी बढती उपयोगिता को दर्शाता है . साथ हि, " इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स "[ आईओ टी ] के प्रसार को देखते हुए अनुमान है कि 2018 तक आईओ टी डिवासेज कि संख्या मोबिले से ज्यादा हो जाएँगी .स्मार्ट बिल्डिंग्स ,ट्रांसपोर्ट लोजिस्टिक्स , फलित मनेग्मेंट , स्मार्ट मीटर्स और ऐग्रिकैल्चेर सेक्टर में आईओटी '' का कारगर इस्तेमाल और निकट भविष्य में इस्ससे किस तरह का बदलाव है संभावित, बता रहा है यह आलेख......
55 फीसदी कि दर से सालाना बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान लगाया गया है ! mobaile विडिओ ट्राफिक में वर्ष 2021तक
50 फीसदी तक कि गिरावट आई है दुनियाभर में वर्ष 2011 तो 2015 के बीच किशोरों द्वारा टीवी स्क्रीन के टीवी/विडियो देखने के समय में .
85फीसदी कि दर से ब्रिधि हुई है किशोरों द्वारा smartphone पर टीवी / विडियो देखने कि प्रबिरती में वर्ष 2015 to2015 के बीच्च
15 गुना कि बढ़ोतरी होगी mobaile डाटा ट्रैफिक में भारत में , जिसे इस लिहाजा में इसे दुनिया के सबसे बढ़ते हुए बाजार के रूप में दर्शया गया है.
90 फीसदी दुनिया कि आबादी तक mobaile ब्रांड बैंड कि पहुच कायम हो जाएँगी २०२१ तक.
मोबाईल से ज्यादा होंगे आईओटी डिविससेज
दुनिया भर में smartphone इस्तेमाल करनेवाले कि तादात लगातार बाद रही है है. वर्ष 2020 तक दुनिया में प्रतेव्क 10 में से सात लोग के पास smartphone मजूद होगा . उस समय तक दुनिया में छह: वर्ष से ज्यादा कि उम्र के करीब 90 फीसदी लोगो के हाँथ में smartphone पहुच जाएगा . इरिक्सिन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक सक्रिय smartphone कि संख्या 6.1 अरब तक पहुच जाएँगी . इनमे से नए ८० फिसिदी नए smartphone एशिया प्रशांत क्षेत में --मध्य पूर्व अफ्रीका के विक्शित्शील देशो में होंगे.
वर्ष २०१४ में दुनिया में कुल सक्रिय मोबाईल फोंस कि सक्रिय शंख्या 7.1 अरब थी , जिसमे 2.6 अरब smartphone थे . इस रिपोर्ट के अनुसार एषा अनुमान लगाया जाता है कि आगले पञ्च सालो में सक्रिय मोबिले फोंस कि संख्या करीब 9.2 अरब हो जायेगा . औ उस समय 5 जी नेटवर्क का अनुमान लगाया जाता है . .जो 4 जी के मुकाबले में कई गुना तेज होगा .
आईओटी से जुरे डिविससेज 16 अरब
इस रिपोर्ट के अनुसार का आकलन है कि वर्ष 2018 तक दुनिया में इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स यानि आईओ टी कनेक्टेड डिवाइस कि संख्या सामान्य मोबाईल फोन्स कि संख्या से ज्यादा हो जाएँगी .वर्ष २०१५ से २०१२१ के बीच इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स से जुरे दिविस से जुड़े दर साल में २३ फीसदी से बढ़ रहा है . २०२१ तक कनेक्टेड देविसस कि संख्या 28 अरब तक पहुच जायेगा , जिसमे 16 अरब देविसस आईओ टी से जुरे होंगे
इसमें सबसे आगे पश्चमी उरोप सबसे आगे होगा यहाँ के बाजार में २०२१ तक आई ओ टी 400 फिसिद कि बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है.चुकी इस क्षेत्र में कनेक्टेड कारो कि मांग बाद रही है . चुकी इस क्षेत्र में कनेक्टेड कारो कि मांग बाद रही है . लिहाजा इसके संचालन के लिए यहाँ एक रेगुलेत्ली कि जरुरत होगी, जो संधाटिक रूप से इसके लिए दिशा -निर्देश तय करेगा . इनमे से ज्यादातर आईओ टी हाई कोनेक्तिओन वलुआ , कम लगत , कम उर्जा खपत कि जरुरत वाले होंगे और बहुत कम दाता ट्राफिक वैल्यू कि खासियत वाले होने .
डाटा डाउनलिंक सस्पीड 1 जीपी एस
वर्ष २०१६ में इस मायेने में एक नए माइलस्टोन कायम होगा , जब कॉमर्शियल अल्तीई . नेटवर्क के शहरे एक
जी बी पि एस कि स्पीड से डाटा डाउनलिंक किया जा सकता है . एषा बहुत जलहि हि सच हो जाएँगी . उम्मीद किया जा सकता है कि इस वर्ष उतरी जापान में देखने को मिलेगा.
इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स
माजूदा समय में चर्चित इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स शब्द का इस्तेमाल वर्ष 1999 में केबिन में एस्टन ने पहली बार किया था . इन्टरनेट ऑफ़ थिंग यानी इन्टरनेट कि दुनिया में एक एषा विकाश है, जिसके जरिये हमारी जीवन सैली में तेजी से विकाश हो रहां है . और बदलाव आ रहा है इससे हमरे बहुत सरे काम अस्सं हो गए है , और हो भी रहे है. और न केवल मैं न पॉवर कि बचत हो रही है . बल्कि हमारी समय कि बचत भी हो रहा है.
No comments:
Post a Comment