Thursday, 26 May 2016

LOVE OF BOND | प्यार का बंधन


Image result for gale milte huye ek ladka aur ek ladki




LOVE OF BOND    |  प्यार  का बंधन 

दोस्तों,आज हम बात करेंगे , कि प्यार कि बंधन  क्या है.
आप सब के mind  में कोई भी सवाल है तो , आप मुझ से पुच ले.


 बंधन  , रिश्ते  का मायेने अलग लोगो के लिए अलग  होते है.
 बहुत ऐसे लोग है , कुछ लोग नहीं बहुत ऐसे लोग है , जो सब कुछ
आपने प्रेमी/प्रेमिका के  साथ हि करना चाहते है . बहुत ऐसा पल होता है कि ओ पल भी  आपने प्रेमी के साथ हि बिताना चाहते है. 
ओ हर ओ पल में आपने प्रेमी/प्रेमिका को भी हिस्सा बनाना चाहते है.
कुछ तो एषा सोचते है कि , मेरे  ज़िन्दगी का हर पल मै आपनी प्रेमिका के साथ हि बिताऊ.
कुछ लोग इस तरह कि  हम दोनों एक हि आँगन में रहू . 
कुछ तो सदी कर के जीवन भर साथ जीने कि इक्छा रखते है. 
 कुछ लोग साथ रहने के  बजाये , दूरियों में भी साथ चलकर खुश रहते है.

ऐसे भी लोग होते है जो सिर्फ सेक्स में खुश रहते है.



दोस्तों अगर आपको किसी से प्यार है , तो इसक 
आगला तार्किक कदम ये जानना है कि , वो व्यक्ति भी आपके बारे में भी विष सोचता है कि नहीं 
 या आपके बारे में हमेशा नेगेटिव पॉइंट हि सोचता है.

अक्सर इसक अंदाजा लग्न मुस्किल नहीं होता है.| हा दोस्तों लेकिन आपको संदेह है , तो आप  हिमत कर के बात करे और इस बारे में जान ले.
आप उनसे चैट के जरिये भी बात कर सकते है.
अगर आप पूछे अगर आपको लग जाये कि ओ इस बारे में बात नहीं करना चाहते है , या ओ इस तोप्पिक पर कुछ बात नहीं करना चाहते है. या ओ इस तोप्पिक को चंगे कर रहे .
या आपकी बातो का कोई जवाब नही दे रहे है. तो आप समझ जाए कि आप उनके बारे में जैस सोच रहे है.  वैसा आपके बारे में ओ नही सोच रहे है.
 आप समझ लीजिये कि आप जैस उनके बारे में सोचते है ,  ओ  नही सोचती है , आपके बारे में.

आप सायेद ये बात पहले से भी जानते होंगे , कि ये प्यार या  लव का मैटर  थोरा सा पेचीदा होते है . कुछ लोग तो  ऐसे कि  जान बुझ कर आपके साथ रुखा वर्ताव करते है.
 क्यों कि ओ समझ नही पाते कि ओ आपनी भावनाओ के बारे में आपके सामने कैसे व्यक्त करे|
 यदि उनका जवाब तुरंत नहीं आता है ,  तो अआप  ये न समझ बैठे कि  उनकी आप में कोई दिलचस्पी नहीं है|

दोस्तों कई बार एषा होता है कि हम उनकी हि बारे में बात करते है , उनकी हि बारे में  , तो आगर उनकी तरफ से कोई और रुझान नहीं दिखे तो , 
आप उने परेसान न करे , आपको उन्हें परेसान करना ठीक न हो .,हो सकता है कि इस से आपकी को फायेदा न हो , और न हि कोई नुक्सान भी न हो .
 हा लेकिन एषा करने से आपको कोई फायेदा नहीं है, तो आपको नुकशान भी  तो नहीं है.

हो सकता है . आपकी patience fully behabiour आपके  बारे में उनकी भावनाए बदल जाए.
 अगर उनकी तरफ से अस्पस्ट न हो ,तो उस व्यक्ति से इसके बारे में और अधिक  चर्चा करना  उचित नहीं है.
उसे भी टाइम दे , आखिर ओ करती क्या है.


No comments:

Post a Comment

Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability

  Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability Known for its mid-range smartphones, Vivo has leveled up from i...