गूगल के सी ई ओ सुंदर पिचाई कि कुछ मोटिवेशन शब्द ????
दोस्तों, हमरे हि तरह ,एक मिडिल क्लास फॅमिली से तलूक रखने वाला एक युवक वह सुंदर पिचाई है , जो गूगल के स ई ओ है .
एक सिंपल परिवार से रिलेशन रखने वाला एक युबक , आपने बचपन के दिनों में एक क्रिकेटर बन्ने का सपना देखता है, और वह उस्सी क्रिकेटर के सपना में जीता है , और ओ क्रिकेटर के सपना में हि बरा हो जाता है ,, उसे पाता भी नही होता है कि हम गेंद को चोर कुछ और से खेलने लगेंगे , , और जो उससे पत नहीं होता है ,संयोग से उसके साथ वही हो जाता ,
.जब वह बारा हो जाता है ,तब वह सॉफ्टवेर से खेलने लगता है , और एक दिन वह दुनिया कि सबसे बरी कंपनी का सी ई ओ बन जाता है ..वह दिन उससके लाइफ का सबसे बार दिन होता है , लेकिन वह फिर फाई खुस नही होता है, क्यू कि उसका सपना तो पूरा हि नहीं हुआ ,
जी हां , हम बात कर रहे है गूगल के सी ई ओ सुंदर पिचाई कि हि, आज के युबाओ के लिए सुंदर पिचाई एक प्रेरणा स्रोत हि है , या फिर एक हीरो जैस है.
अभी सुंदर पिचाई गूगल के सी ई ओ है , और सभइ अछि तरह से जानते है कि गूगल कितनी बरी कंपनी है , इससमे कोई सक कि भी बात नहीं है,
सुंदर पिचाई गूगल के सी ई ओ inदिया के हि रहने वाले है ,उनका फुल नाम पिचाई सुन्दर राजन है . उनके father ब्रिटिस कंपनी जी ई सी में वर्क करते थे |सुंदर पीछे को खेल में बहुत लगाव था ., जब ओ आपने स्कूल में पढ़ रहे थे तब वह आपने स्कूल के क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है , सुंदर पीछे चेन्नई के रहने वाले है . और उनोहोने आपने स्कूल कि पढाई पद्मा सेशाद्री वाला भवन से कि थी . उससके बाद वह ईट खडगपुर से पढाई कि ,उनोहेने खड़गपुर से बचेलर करने के बाद मास्टर डिग्री स्टैनफोर्ड univercity से किये ,फिर उससके बाद सुंदर पीछे ने एमबीए कि पढाई पूरी कि
सुंदर पिचाई कि गूगल तक कि सफ़र ,कैसा
सुंदर पिचाई गूगल को ज्वाइन करने से पहले वह एक कंपनी में काम करते थे , उस कंपनी का नाम है,मैकेगी एंड कंपनी के मनेजमेंट कष्टिंग सेल्स मे काम किया थे | फिर उसके बाद २००४ में सुंदर पीछे ने गूगल को ज्वाइन किया . और उस कंपनी का आज सी ई ओ है .
सुंदर पिचाई ने गूगल क्रोम और ओएस ,क्रोम ब्राउज़र को लोगो तक पहुचाया |गूगल के प्रोडक्ट में गूगल कितन पोपुलर हो गया ,तब गूगल क्रोम को ओएस औए एंड्राइड के लिए आपस बनया .आज हम आपने एंड्राइड में गूगल क्रोम का उपयोग करते हा ,इसक पूरा फैथ या क्रेडिट गूगल के सी ई ओ सुंदर प[इची को हि जाता है.
इसी तरह से सुंदर पीछे जी ने गूगल कंपनी में काम करते रहे , ओ भी भुत मन से .और गूगल ने२००८ में हि उने गूगल ने उनको प्रोडक्ट डिजाईन का का विग प्रिसेदेंत बना दिया |
सुंदर पिचाई जी का लाइफ का सबसे बारा दिन 2०१५ में आया जब गूगल कंपनी ने उन्हें आपनी कंपनी का सी ई ओ बना दिया .
दोस्तों मै आप से बस यही कहूँगा कि जिस दिन , आपको सिर्फ काम से प्यार हो जायेगा उस दिन आप succesहो जाओगे . विथ गौरव कुमार
रिस्क लेने से नही डरना चाहिए ?
सुंदर पिचाई कहते है कि इनसान को रिस्क लेने से नही डरना चाहिए . लाइफ में आगे जाने के लिए रिस्क लेना बहते जरुरि है , जब आप लाइफ में रिस्क लेना सुरु कर देंगे तो बस आप कुछ नया सिखने लगेंगे आर आप succes हो जायेंगे ,हांकी आज के युवा पीढ़ी रिस्क लेने में आगे है ,आज के युवा इससे घबराते भी नही है.
बहत तो ऐसे लोग होते है जो नाकामयाबी से डरते है , लेकिन नकाम्न्याबी होने से निराश नही होना चाहए ,बल्कि उससे कुछ सीखना चाहिए सिलिकॉन बैली में नाकामयाब होने वाले स्तार्ताप को इज्जती कि नजर और सम्मान कि नजर से देखे थे , क्युकी उनको लगता है कि उनसे कुछ तो सिखा,
देश को आगे ले जाने में युवा वर्ग कि जर्य्रत है.हमेश आपने आप में कुछ तलाश करते रहना चाहए,सुंदर पीछे कहते हैं ,कि हम इंडिया को लेकर इस लिए दिलचस्प है कि इंडिया युवाओ का द्फेश है . यहाँ पर आईडिया और टैलेंट बहत ज्यादा है .सुंदर पीछे के अनुशार ,जब हम कोई काम को करने के लिए जाए तो आप आपने आप से ये सवाल जरुर पूछे कि क्या हम सही कर रहे ,काम में कुछ कमी तो नहीं न हम ऐसा करने से हि आगे बढ़ पयेर्न्गे .
गुड बाये |||.......................................
No comments:
Post a Comment