Wednesday, 30 March 2016

आमदनी का ग्राफ बढ़ाये ओ भो ऑनलाइन , aamdani ka graph badhaye online???

आमदनी का ग्राफ बढ़ाये ऑनलाइन ???



 आज आप भले हि 15 से 20 हजार रूपए  कम लेते हो , लेकिन आप चाहे तो आपनी आय में आसानी से इजाफा कर सकते हो , और आप आपने किसी हुनर कि वजह से आसानी से आपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हो , इसमें ऑनलाइन टूल्स आपकी मदद कर सकते है , ओ आप कर सकते है कैसे , ओ मै गौरव कुमार आपको बता रहा हु या , मेरी साईट RADIANTGAURAV आपकी हेल्प कर सकता है ,.




ऐसी बहुत सारी  बजह  होति है , जिन्ही वजह से हम कैरिएर के  रेश में जल्दी सामिल हो जाते है | इस्सी वजह से सैलरी कि  ग्राफ उतना नहीं बढ़ पत , जो हमें जरुरत के मुताबिक है , लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि आप महीने के आखिर अछि खासी रकम खुद के लिए नहीं जूता सकते है .

भारत[ इंडिया ] के 10 सबसे टॉप ज्यादा पैसा कमाने  वाला ब्लॉग या वेबसाइट  टेक्नोलॉजी से संबंधित है . धयान रखे कि  ब्लॉग बनाने के लिए आपको  और बनाने के बाद आपको नियमित रूप से अपडेट  रहना होगा , जो  आपकी ब्लॉग विजिटर्स को बढ़ने में मदद करेगा . आप हमेशा ध्यान रखे कि आपकी लिखी हुई ,आर्टिकल कही से कॉपी हुआ न हो , अगर आप कॉपी करके आर्टिकल लिखते है तो आपकी ब्लॉग को बंद कर दिया जायेगा , ये ब्लॉग का ऐसा हि टर्म कंडीशन है , आप कॉपी कटाई न करे तो अच्छा रहेगा , 
और किसी भी प्रकार कि प्रोब्लेम्स आती है तो आप मुझसे हेल्प ले  या आप RADIANTGAURAV साईट पे आके  सर्च करे आपको अन्सेवेर मिल जाएगा , अगर तब भी आपक्मी क्वेश्चन का सलूशन ना मिले तो आप मुझे कमेट के मध्यम से बताये .

  आइये जानते है कि कैसे आपकी हेल्प सोशल मेदिया करती है 



youtube::::::?/

आज भी आकसर विडियो देखने के लिए आप youtube का हि  इस्तेमाल करते होंगे , कोई विडियो आपको नहीं भी मिल रही तो आप youtube पे हि सर्च करते है और आपको ओ विडियो मिल जाता है ,  अगर आप चाहे तो आप इसी youtube से आपना बुसिनेश कर सकते है ,या सुरु कर सकते है ,

इसके लिए आपको सबसे पहले आपको youtube पर आपको एक चानेल बनाना होगा , आपकी कमी का मैं अधर आपकी विडियो होगा ,जिस्स्दे अध्हिक लोगो ने देखा , youtube आपकी विडियो पर करीब 15 दिन तक नजर रखती है , और इससमे देखा जायेगा कि इन दिनों में इसे कितने लोगो ने देखा . उससके बाद आप अगले स्तर पर पहुचते है , और आपकी रिक्वेस्ट सबिकार कर ली जाती है . अगर ऐसा नहीं होति है तो कोई बात नहीं आप उससे फिर दुवारा रिक्वेस्ट सेंड कर सकते है . एक बार रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेने के बाद ,आपकी मन जितना विडियो आप अपलोड कर सकते है .आपको youtube को विघपन के लिए इजाजत भी देनी होगी ,
इस्सके लिए आपको आपने चैनल के दश्बोर्ड में जाना होगा 
dashbord
 में आप यह प्रक्रिया अपनाये -----

  • विडियो अपलोड करने केव बाद आप मोनितैज करने से पहले आप विडियो मनेगेर पर जाए . वह ओके करे .
  • इस्सके बाद मोनेटाइज बिड ऐड बॉक्स को ओके करे ,
  •  आब आपकी कम ख़त्म और आपकी कमी शुरू 
आप इस तरह से youtube पर पैसा कम सकते है

कुछ 

ऑनलाइन ट्यूशन::

इन दिनों बहुत ऐसी भी वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन अलग अलग बिषयो पर पेड इ -ट्यूशनकि सुबिधा देती है . 
मै आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बता देते है ,

www.tutorsta.comaap yaha se regisrer kare

www.2tion.net ऐसा बहुत साडी साईट है ,

यूजरको इस पे बस रेगिस्ततिओन करना होता है , इस्सके बाद कुछ हि गन्तो पढ़ा कर अछि खासी कमाई कर  सकते  है ,इससे आपनी एक और कमी में इजाफा भी होगा और आपकी बिषय में आपकी जानकारी भी बढती जाएँगी ,आपको इन्टरनेट जैसी सुबिधा के साथ सरह आपके पास वेब्कामे जैसी भी सुबिधा होनी चाहिए /.


 note:;;;;;;;:'''कुछ जरुरि ब

  • याद रखे कि आप जो साईट या ब्लॉग बनाये , उसे angregi में जरुर रखे .. इससे उसपर गूगल अद्वार्ड्स का सपोर्ट लिया जा सकता है .
  • ऐसा हो जाने पर गूगल द्वारा आपकी साइट्स या ब्लॉग पर जो एड्स चलाये जायेंगे , उस पर हर क्लिक पर आपको कुछ पैसे मिल सकते है ,
  •  इंटरनेट ने आपको पैसा कमाने के लिए इतने सदन दिए  वही इन्टरनेट धोखा धरी के सामने भी आते है 
  • अगर कोई वेबसीतेस आपको पैसा देपोजित या जमा करने के लिए  लिए कहे तो आप उस पे बिलकुल उस पर बिस्वाश हि न करे  और साथ हि आप बैंक अकाउंट कि जानकारी देने से जितना बाख सके अच्छा रहेगा /


फोटो बेचकर भी कमाई करे 

ऑनलाइन भी बहुत सी वेबसाइट है , जिन पर आप फोटो स्टॉक कर सकते है |
कुछ साईट के नाम नेचे दिया हुआ है ,

www.shutterstock.com

www.shutterpoint.com

www.istockphoto.com

आप इन साइट्स  में सीते सदस्यों कि फोटोसे को साईट पर सबमिट करना पड़ता है |


फेसबुक ?/

आप सभि के फेसबुक अकाउंट है , फिलहाल आप  इसे चाट व् नए नए  दोस्त बनाने , पिक्चर और विडियो शयेर करने के लिए इस्तेमाल करते है|  जरा आप भी सोचिये ,अगर आपकी यही प्लातेफ़ोर्म आपको नियमित आये देने लगे तो आपकी दोस्तों के साथ टाइम भी पास होजये और कमी भी , तो कितन अच्छा होगा .
आपने देखा हि होगा कि किसी सिलेब्रितिश या किसी बिजनेस प्रमोट के फेसबुक पेज होते है , और ऐसा होता है कि आप इन एफ बी  पेज को लिखे क्र्त्ते हि आप उससके फ्रेंड बन जाते है ,   अब जो भी उस fबी पेज पर शयेर किये जाते है  या पोस्ट किये जाते है , वह सीधे आपकी वाल पर दिखने लगता है , आप भी आपने मन पसंद फेसबुक पेज बना सकते है | और याद रहे कि आपको उसमे आपको पर डे एक अच्छा कंटेंट पोस्ट करना होगा | साठी आपने दोस्त लोगो को आपनी फेसबुक पेज कि इनविटे  भी सेंड करना होगा  जैसे जैसे आपकी पेज कि पोपुलिरिती बढती जाएगी , उससके लिखे में भी इजाफा होता जायेगा , एक बार इस लिखे करने वालो कि संख्या ६ से ७ हजार तक पहुच जाती है तो , उससे आप अछि कीमत पर बेच भी सकते है 


ब्लॉगर ???????

ब्लॉगर गूगल का हि प्लातेफ़ोर्म हैं ,जहा आप नया लिख कर कमी कर सकते है ,ब्लॉग बन जाने के बाद उसमे खुबसूरत थीम और कलर  व् लोगो सजाये ? हर दी नाप आपना बिचार या कोई लेख जरुर शयेर करे  या उसकी अद्फ्दत बनाये |पैसा कमाने के लिए आपको एक एडसेंस अकाउंट बनाना होगा |अकाउंट बनाने के बाद गूगल आपको बिघपन देगा |गूगल कि जितनी कमी उन विघपन से होगी  वह आपने नियम के अनुसार कुछ पैसे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर देगी , ब्लॉग ६ माह पुराना होने पर आपको गूगल अद्सेंसे से आवेदन करना होगा | इस्सके बाद गूगल आपके ब्लॉग कि रिवेऊ करता है |उसके बाद आप 4 से 5 दिन में आपको स्वीकृति मिल जायेंगी 


labnol.org के वेबमास्टर , अमित श्रीवास्तव कि साईट को काफी पसंद किया जाता है , जो इससे अछि कमाई कर रहे है .


एसईओ 

एस इ ओ  यानि कि सर्च इंजन auptimaijar. आप घर बैठे किसी भी वेबसाइट का काम हाँथ में ले सकते है | आपको साईट कि ओर ट्राफिक को लेकर आना होता है |
यह आप फेसबुक पेज या ट्विटर से करते है | इस्सकी बेसिक जानकारी के लिए आपको कोई न्वेसिक जानकारी भी ले ले 


. आप ऐसे  में अछि खासी कमी कर सकते  है, 

दरअसल; यह एक डिजिटल मार्केटिंग कि हिस्सा है ,
 धीरे धीरे इसका मार्किट बढ़ रहा है 


आप आइडिया 


आज कल  हर दिन नए नए उपयोगी आपस आ रहा है | लोकप्रिय आपस के को प्ले स्त्रोरे से दोंलोअद करने में थोरी देर भी नहीं लगती है ,
अगर आपको अप्प बन्माने कि आइदिअस है तो आप अप्प बना कर या किसी देव्लोपेर कि मद्दद से  ऑनलाइन प्रसिक्सन से  खुद या देव्लोपेर से आप बनवा सकते है |आप बन्ने के बाद आप 30-100$ सालाना [हिज देकर आप्गूगले ,एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट,आदि स्टोर पर रेगिस्ततिओन करवा सकते है , और अछि खासी कमी कर सकते है 































अगर आप[को कोई दीकत हो तो आप मुझे कोमेंट के माधय से पुच ले और  कुछ भी



also rtead:::::""

aagar aapki phone slow charge ho raha hai to aap ye galtiya kar rahe hai???




No comments:

Post a Comment

Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability

  Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability Known for its mid-range smartphones, Vivo has leveled up from i...