Saturday 7 May 2016

UPSC,PRELIMS::PREPRATION OF STRATEGICS[TACTIC]

UPSC::  PRELIMS;' PREPRATION OF STRATEGICS

UPSC::'प्राम्भिक परीक्षा : तैयारी कि  TACTIC


सिविल सेवा  परीक्षा  है . प्रथम  पडाव  के रूप  में प्राम्भिक परीक्षा है ,इसका  मूल उद्देश्य  अभ्यार्तियो को छटनी करना है . जो स्टूडेंट  अध्हय्नो और तैयारी उन सोपानो को अभी नहीं छू पाए  है, जिसकी आयोग अपेक्षा करते है |, कई बार ऐसा देखा गया है स्टूडेंट कधीं परिश्रम के बाबजूद भी  प्राम्भिक बाधा को पार नहीं कर पाते है , अंतिम चरण के दौर में सामिल होने के लिए  ,इस परिक्ष को पास करना अपरिहार्य है , दरअसल बात यह है कि इस परीक्षा  को पास करने के लिए , सिर्फ कठिन परिश्रम कि हि नहीं जरुरत  है , बल्कि इसके लिए आपको एक और ठोस ररणनीति कि  होना बेहद जरुरि है 

ये मसलन :::-

  •  सर्वप्रथम ,प्राम्भिक परीक्षा कि तैयारी के लिए  कम से कम 3 से ४ महीने का जरुरत  है.
  •  अध्यन के लिए पर डे  8-10 घंटे का समय होना , या निकले , जिसमे 60% समय अध्यन के लिए और 40% अभायाश के लिए  सुनिश्चित करे .
  • अधिक पुस्तके और ,कोचिंग  नोट्स से हमेशा बचे ,  कम, लेकिन मानक  पुस्तके पढ़े  और उन्हें बार बार पढ़े , हमेशा दुर्लभ तथ्यों के बजाये ,सामान्य तथ्यों पर ध्यान दे  ,क्यूंकि मुस्किल से 10 -15 सवाल हि दुर्लभ तथ्यों पर आधारित होते है .
  • हा! पेपर के प्र्तातेक खंड पे बराबर ध्यान दे  क्यूंकि आप किसी एक खंड को बढ़िया से पढ़ कर भी उसके पुरे 100 % सवाल सोल्वे नही कर सकते है .
  • सवालों को हल करते समय को भी चनसे न ले ,और ऐसी सवालों मत छुए ,जिसका आप सही  उतर नहीं जानते है .
  • प्राम्भिक परीक्षा में दवाव अधिक होता है ,अत : परीक्षा कक्ष में समय -प्रबंधन का ध्यान अवश्य रखे .
  • परीक्षा के लिए जो भी पढ़े ठोस पढ़े ,क्यूंकि यहाँ उतर जानते हुए भी दवाव के कारन यहाँ 'कंफ्यूजन 'अधिक होता है ,इसके लिए बीसी कि अवधारणा व् तथ्यों पर आपने मित्र में चर्चा परिचर्च अवस्य करे ताकि कोई कंफ्यूजन  न रहे .

सफलता के लिए क्या करे ??

  • AIM के प्रति निष्ठा बनाये  रखे .
  • निरंतर परिश्रम करने कि श्रमता विकिसत करे .
  • कम से कम एक साल तक कि गहन अध्यन अवश्यक .
  • प्रति दिन लगभग 10 घंटे अध्यन जरुरि 
  • वैकपिक विषय  का सही चयन .
  •  बेसिक्स पर अधिक से अधिक ध्यान देना  जरुरि है .
  • केवल प्रमाणिक पुस्तको का अध्ययन .
  • करेंट  अफेयर्स पर मजबूत पकर .
  • अछि भाषा सैली .
  • उचित मार्गदर्शन कि  सुबिधा प्राप्त करना .
  • गंभीरता और  PATIENSE बनाये रखना  अवश्यक है.

क्या न करे ?????

  • अत्यधिक पुस्तको और अध्यन सामग्री का संग्रह 
  • नोट्स बनाने में अधिकांस समय गवाना 
  • कोचिंग संस्थानों पर अधिक निर्भरता .
  • परीक्षा से पहले अभ्यास को नजर अंदाज करना .
  • किसी योजना और बगैर रणनीति के अध्ययन करना .
  • सफलता प्राप्त करने हेतु ,किसी शॉर्टकट फार्मूला अपनाना .
ये सब बिलकुल न करे .


आल्सो रीड 

सिविल सेवा परीक्षा 2016, सपनो को सफ़र करने का प्रयाश


dosto aagar aap sab ke pass koi sawal hai to aap hame comment kar ke bataye ,,aur aap comment kare ,aur aap sab mera facebook  page like jarur kare , aaur aap email saubscribe jarur kare taki aap naye post se  uptudate raho ,
thanx dosto?


2 comments:

Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability

  Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability Known for its mid-range smartphones, Vivo has leveled up from i...