Thursday 5 May 2016

जिंदगी में progress न करने कि 5 वजह ? जिंदगी में progress न कर पाने कि पांच वजह??

जिंदगी में progress न करने कि  5 वजह ? जिंदगी में progress न कर पाने कि पांच वजह??

दोस्त, आज मै जब एक होटल में गया तो  जब गेट से इंटर

कर रहा था ,तब अचानक हि मेरा नजर एक ,
उस होटल में काम कर रहे एक गतेकीपेर पर
 पारी ,वैसे तो मै उसे रोज देखता हु ,पर आज हम
 उस पे  आज थोरा ध्यान दिया .... वो कोई ४० तो ४२
 साल के व्यक्ति होगा , उससे देख कर मेरे मन में एक क्वेश्चन
\ आया  बहत ऐसे लोग क्यों आपनी लाइफ में एक हि जैसी जिंदगी जीने में बिता देते है ,और बिता भी रहे है .| क्यों ओ अपनी  एक रूटीन लाइफ के  क्यों ओ लाइफ उनका घिसी पीती हि क्यों न हो  ओ इतना  use to हो जाते है कि उसे बदलने कि कोसिस भी नहीं करते , और पूछने पर कहते हि बस मुझ से दूसरा कोई काम हो हि नहीं सकता है , , आखिर क्यों ओ अपनी लाइफ में वाही के व्ही रह जाते है क्यों कोई progress नही कर पाते है , 


 मेरी तरह आपने भी ऐसी बहुत से व्यक्ति को आपने भी देखे होंगे , I AM QUITE SURE , चाहे ओ आपके BUILDING का गर्द हो ,या आपके SCHOOL का कोई टीचर , या फिर किसी का कोई एम्प्लोयी, चाहे ओ कंपनी का हि क्यों न हो , या फी आप खुद !

 अगर आप इस तरह से नहीं है तो बहुत अच्छी  बात है , चाहे अगर आप भी ये फील करते है कि हम एक मुकानम तक पहुच कर चाहे थम सा गए है  या रुक गए है ,
आप चाहते है कि आप आगे बढ़ने कि ,लेकिन आप चाहते हुए भी आगे नहीं बढ़ पा रहे है , कही ये आर्टिकल आपको ममद करे , थोरी भी मदद कि तो  हम बहुत खुस होएंगे !


तो चलिए हम बात करते है कि , क्यों ऐसे लोग  जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते है ! आखिर  REASTION  
क्या है , आखिर कोई तो  =


1. वो progress के बारे SOCHTE हि नहीं ??

किसी भी चीज का  निर्माण एक सोच के साथ सुरु होता है , अगर आप आपना जीवन अच्छा करने और एक SUCSSESE के बारे में सोचेंगे हि नही तो आप कैसे आगे बढ़ पायेंगे ! मतलब आप  आगे बढ़ने के बारे में सोचेंगे हि नहीं तो ,भला ये कैसे संभव हो पायेगा | मेरे गाओ में एक चाय बेचने वाला है जो अछि कशी पैसा कम लेता है , फिर भी ओ अपना दुकान अच्छा नहीं बनता है |
दोस्त एक बात इनसान होने का तो यही फायेदा है कि आप सोच सकते है ,और उस सोच से आपनी दुनिया बदल्सकता है  अगर आप आपने वर्तमान लाइफ से सतिस्फ़िएद नहीं तो आपको उसे बदलना हि होगा !

2. सोचते है पर कुछ करते नही है ?/


ये CATEGORY बहुत बरी होति है .MAXIMUM लोग सपने देखते है ......खूब देखते है ,,,,, पर उससे पूरा करने  के लिए रिक्वायर्ड एफ्फोर्ट्स  नही करते है.
for इ.G एक एम्प्लोयी  यही सोचता है कि इस साल  PROMOTION लेनी हि लेनी है , यही सोचते है , पर ओ काम वैसे हि करता है , जैसे ओ सालो करते रहता है .\
एक स्टूडेंट 90% मार्क्स लाना  का सोचता है लेकिन वः एक क्रिकेट मैच नहीं छोर सकता है | सोचना  बहुत जरुरि है , लेकिन आपकी सोच जब तक आपको उध कर काम करने के लिए मजबूर न करदे , तो कुछ और रास्ता निकलना हि होगा | हा इतना mind में जरुर रखिये कि जब आपको  रिजल्ट n में बदलाव लाना है तो आपको  एफ्फोर्ट्स में बदलाव लाना हि होगा !!! आप जो कुछ भी achive करना चाहते है ,उसे आप एक स्मार्ट goals बनाइये , उसे अछिवे करने के लिए एक अछि और practical planning किजिया ,   कीजिये क्या आप प्रैक्टिकल किजिया , आप  उस में आपना 100% एफर्ट लगा दीजिये>>>>>>> सिक्योर  है कि जीत आप कि होगी .


3.वो सब कुछ खुद हि कर लेना चाहता है 

बहुत लोग यहाँ तक कि ओ आपने काम में बहुत अछे होते है ,ओ जानते है कि ये काम उनसे अच्छा कोई और कर हि नहीं सकता है , क्युकी ओ किसी और पर भरोषा नहीं कर सकते है है | ये सुच है ...पर अगर आपको अग्गे बढ़ना है तो आपको  आपना कुछ काम delegate करना हि होगा , आपके पास सिर्फ दो हाँथ है 
, आप 20 हाँथ काम कैसे कर सकते है , that's impossible इसलिए आप कुछ काम दुसरो से करना सीखिए , ऐसा करना आपको कुछ एक्स्ट्रा टाइम  देगा , जिस्स्से आप कुचौर ,मतलब, बहुत कुछ productive कर सकते है .BUSINESS में या  या मैनेजरियल पोजीशन पर काम कर रहे ,लोगो के लिए  तो ये बात आप एअसिल्य समझ सकते है , ये बात और जगह भी लागु होति है .
आप जहा हो वह पे आप आपना वर्क लिमिटेड रखिये , आप कही भी ऑफिस में काम करते है ,तो आप बॉस कि नजर में अच्छा दिखने के लिए आप खुद को  बेकार कि additional रेस्पोन्सिब्लितिएस मत लिजिया , , इस्सी तरह से अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप  ऐसी चीजो में participate करिए  , जो आपको सेल्फ देवलोपमेंट में हेल्पफुल है , ऐसा नहीं कि आप कल्चरल समिति से लेकर स्पोर्ट्स समिति तक हर जगह आपना नाम डलवा दे .

 
आप ऐसा जरुर मानिये ,या याद रखिये कि लिमिटेड responsibilities लेना और उन्हें अछे ढंग से निभाना आपको unlimited responsibilities लेना और उसे अछे ढंग से न निभाने  से कही ज्यादा सिखाएगा और आपको confidence increase करेगा |
दोस्तों ,ये सब आपको इसलिए करना है कि आपको आपने खुद के इए आपके पास टाइम बाख सके .... but the important thing is thats  ki aisa karke aapne jo time bachaya , aapko aisa karne se jo time  बाख पाया , उसका अप क्या करते है ... बस आपको इस टाइम को ,जो टाइम आपने बचाया है ,इससे आपको बस आपने सेट किये गए goals को achive करने में लगाना है गोसिपिंग या other टाइम वेस्ट में नहीं !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
आप इस बचे हुआ टाइम को बस आप आपनी स्किल सेट इमप्रोवे करने में लगाइए , किसी नए  बुस्सिनेस आईडिया को इम्प्लेमेंत करने में  लगाइए , या आपको लगता है कि ये आपको सेल्फ देवलोपमेंट में हेल्पफुल हो सकता है , तो इस टाइम को आप उसी में लगाइए , आपको ये हेल्पफुल, जो आपको लगे कि ये हेल्पफुल है बस आप उसी में आपनी तिमे को लगा दीजिये , जो आपको आपनी , goals को achive करने में हेल्प फुल हो ?

 जो आपको सेल्फ devlopement में  हेल्पफुल लगे उस्सी में ,  but at any cost isse waste mat kijiye .

4.FOCUSE LOOSE KAR DETE HAI ?

 बहुत लोग ऐसा भी करते है कि स्टार्ट तो बहुत अच्छा करते है ,आपनी लाइफ को बेटर करने के लिए  एक स्टार्ट तो ले लेते है ,,,, कुछ दूर बहुत अछे से जाते है  और बाद में क्या करते है कि ,आपना जो उनका फोकस रहता है ओ लूसे कर देते है ,
EXAMPLE;;- एक , उसने यह निश्चय किया कि ,वह आपने खेत में खेती करेगा ,ओ भी गेहू कि , , उस किसान ने इसके लिए खेत कि ज्ञूटाई कि और उसमे गेहू कि बिज भी बोये , पर उसे कुछ दिनों बाद , उसके बेटे जो शहर में पढ़ा रहा था !और उसके बेटे ने बताया कि गन्ने कि खेती में भुत फायेदा है , तो उस किसान ने क्या किया ,आपको पत है, उसने गेहू कि बीज निकाल कर ,उसमे ,उसने गन्ने कि बीज बो दिए , फिर उसका अपना हि बीटा नए ज्ञान के आया कि ,कि पता जी मश्रीम मतलब सोना , आप सिर्फ मशरूम कि खेती कीजिये , सिर्फ आप मशरूम कि खेती कीजिये , बाकि सब के सब बेकार है >.....'', और ऐसे करते करते किसान सही समय पर कुछ भी नहीं उगा पाया .

 दोस्त आप किसी काम को कीजिये बस मम से कीजिये , 


5.लोग आपने मन में मेंटल ब्लाक बना लेते है :;;:--


दोस्त बहुत लोग ऐसे भी होते है कि कुछ लोगो का mind इतना   preconditioned होता है कि ओ नया करने कि बात तो दूर ,ओ नया करने कि सोच भी नहीं पाते है , उनका पस्त-एक्सपीरियंस या ब्रौघत- उप उन्हें मेंटली एक छोटे से स्पेस में बांध कर रख देते है , 
ओ इन बात में इतना believe करने लगते है ,ओ इनमेसे इन्हें हि कर सकते है , ओ इनता बिश्वास कर लेते है कि ओ इनके अलावा और कुछ कर हि नहीं सकता है |,  ओ ये सोच रखने लगते है कि बस यही हो सकता है ., जो ओ करते है ,अगर उसके अलावा कुछ और किया तो , उनका असफल होने एकदम तय है ,उन्हें इतना तक विश्वास हो जाता है ., आपको इन सोचो से निकलना होगा , आपको इनसान होने के नाते आपके पास infiniti potential पॉवर है , यकीं किजिया दोस्तों ,आप सुच में कुछ भी कर सकते है ,अगर आपमें कुछ करने कि अगर जज्वा है , या आप आपना जज्वा बना नही सकते है . सच मच आप कुछ भिओ कर सकते  है|
 आखिर आखिर आपके जैसे दिखने वाले लोग ने ऐसा किया ,जैस कि  आप करना चाहते है , तो फिर उनसब में से आप क्यों नहीं ?,,,,,, आप इस मेंटल blockage को उखर फेकिये , और आप surcuss कि हांथी नहीं , आप रुन्भूमि कि योध्हा बनिए , और आपने सपनो को साकार कीजिये |||


थंक्स दोस्तों 
फ्रेंड्स! एक बात और आप जब तक लाइफ से समझौता करते रहेंगे , तब तक लाइफ आपको भी समझौता करने के लिए आपको मजबूर करते रहेंगे ,  
लाइफ आपको बेस्ट पॉसिबल अवतार को पाने के लिए है , इसलिए आपनी secund कलास  जिंदगी को अब और बर्दास्त मत किजिया , आप बदल सकते है ,और बदल जियेगा ,,,.....


all the best

note:::--दोस्त आगर आपके पास भी कोई हिंदी या इंगलिश में कोई कहानी आर्टिकल है तो आप हमें लिख कर सेंड कीजिये आप आपने image के साथ औ हम आपके article को आपके फोटो के साथ शयेर करेंगे thanx


No comments:

Post a Comment

Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability

  Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability Known for its mid-range smartphones, Vivo has leveled up from i...