Sunday 24 April 2016

लव-मंत्र : जब चाहें आप 'उनके' चेहरे पर मुस्कान???

लव-मंत्र : जब चाहें आप 'उनके' चेहरे पर मुस्कान

वेबदुनिया डेस्क

FILE
अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के होंठों पर मुस्कान देखना चाहते हैं तो हम बताते हैं उसके लिए कुछ टिप्स, जिससे आपकी 'वह' खुश हो जाएंगी और उनकी खुशी से बढ़कर आपको और क्या चाहिए? तो लीजिए पेश है नाजुक से उपाय, उनकी मीठी-सी स्माइल के लिए - 

* उनसे कहें कि वह खूबसूरत है कभी भी उन्हें हॉट या सेक्सी न कहें।

* उनका हाथ कुछ सेकंड के लिए जरूर थामें।

से उनके सिर को चूमें।

* नींद से जगाने के लिए उनकी ही रिकॉर्ड आवाज को उन्हें सुनाएं।

* उन्हें बराबर यह बात कहते रहें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

* अगर वह परेशान है तो उन्हें गले लगाकर इस बात का एहसास दिलाएं कि वह आपके लिए कितना मायने रखती है।

* उनकी छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखें, क्योंकि यह प्यार का बहुत जरूरी हिस्सा होता है।

* कभी-कभी उनके पसंदीदा गाने भी उन्हें सुनाएं, चाहे आपकी आवाज कितनी भी खराब क्यों न हो।

* उनके दोस्तों के साथ भी कुछ समय बिताएं।

* उनके नोट्स आप तैयार कर दें।

* अपने परिवार के लोगों और दोस्तों से भी उन्हें मिलाएं, इससे आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा।

* उनके बालों को प्यार से सहलाएं, इससे उन्हें सुकून मिलेगा।

FILE
* कभी-कभी आप उनके साथ मस्ती भरा खेल भी खेलें, जैसे गुदगुदाना, गोद में उठाना, कुश्ती करना।

* पार्क लेकर घूमने जाएं और अपने दिल की बातें कहें।

* हंसाने के लिए जोक्स सुनाएं।

* आधी रात को एसएमएस कर उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना 'मिस' कर रहे हैं।

* सोते वक्त उनके नीचे गिरते हाथों को अपने हाथों में ले लें।

* जब वह आप में पूरी तरह खो जाए तो उसे प्यार से चूमें

* उन्हें कभी-कभी अपने कंधों पर उठाएं।

* उनके लिए फूलों का तोहफा ले जाएं। 

* अपने दोस्तों के बीच भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप अकेले में करते हैं।

FILE
* उनकी आंखों में देखकर मुस्कराएं।

* आपकी जो तस्वीर उन्हें पसंद हो उन्हें जरूर दें।

* उनके साथ डांस करें, अगर म्यूजिक न हो तो भी।

* बारिश में उन्हें चूमें।

* हमेशा अपने प्यार का इजहार करते रहें। 

* उनकी भावनाओं की कद्र करें, चाहे आपको उनकी कोई बात पसंद ना हो लेकिन तुरंत कहने के बजाय बाद में बताएं अपने कहने का अंदाज खुशनुमा रखकर। खासकर कोई काम अगर स्पेशली उसने आपके ही लिए किया है तो चाहे आपको लाख नागवार गुजरे आप तुरंत जाहिर ना होने दें। बाद में हौले से समझाना ठीक रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability

  Vivo V27 Pro review: All-round smartphone with focus on imaging capability Known for its mid-range smartphones, Vivo has leveled up from i...